
मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठी
May 06, 2025
पटना, । मंगलवार को बिहार के पटना में बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। वे सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे थे। पहले पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से हटने की चेतावनी दी लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटाने के लिए तैयार नहीं थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी ने पारदर्शिता नहीं बरती। आख़िरकार पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठीचार्ज किया जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए। हालांकि पुलिस का दावा है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि कई छात्रों को चोट आई है। आपको बता दें कि बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी पिछले चार महीनों से खाली शिक्षक पदों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।
उनका दावा है कि उनके अंक कट-ऑफ के बराबर हैं, फिर भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली, जबकि समान अंक वाले अन्य अभ्यर्थियों को शिक्षक पद मिल चुका है। इस बीच बिहार सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामला बीपीएससी के अधीन है और आयोग को इस संबंध में निर्णय लेना होगा। उधर प्रदर्शनकारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे राज्यभर में बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू कर देंगे।