
तापमान के उतार-चढ़ाव से बिगड़ रही लोगों की सेहत
Feb 27, 2025
- ओपीडी में 40 प्रतिशत तक बढ़े पेट में इन्फेक्शन के मरीज
भोपाल । फरवरी माह के दौरान तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है। शहर के अस्पतालों और क्लीनिकों में पेट में इन्फेक्शन व अन्य समस्याओं वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार मौसम बदलने और खानपान में लापरवाही के कारण एसिडिटी, गैस, अपच, पेट दर्द और दस्त की शिकायतें आम हो गई हैं।
जेपी अस्पताल, हमीदिया अस्पताल और निजी अस्पतालों में पेट की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। फरवरी माह में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (पाचन तंत्र से जुड़ी) बीमारियों वाले मरीजों की संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ी है। इनके इलाज में लापरवाही से इन्फेक्शन, फूड पॉइजनिंग और पेट के अल्सर की समस्या हो सकती है। दिनचर्या में बदलाव से राहत मिल सकती है।
इलाज न होने पर गंभीर संक्रमण का खतरा भी
चिकित्सकों ने बताया कि मौसम बदलने से पाचन क्रिया प्रभावित होती है। पानी की कमी से भी पेट की समस्याएं बढ़ जाती हैं। व्यवस्थित दिनचर्या और शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रखें। इलाज में लापरवाही बरतने पर अल्सर या आंत की रुकावट, फटने या सिकुडऩे का खतरा हो सकता है।