पीसीबी 23 या 24 मई को टी20 विश्व विश्वकप के लिए घोषित करेगा टीम

लाहौर । एक ओर जहां टी20 विश्व कप के लिए अधिकांश टीमें घोषित कर दी गयी हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी तक टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित नहीं कर पाया है। इसका कारण कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर लेकर संशय के हालात हैं। अनुमान है कि पीसीबी मई के अंत तक ही अपनी टीम घोषित कर पायेगा। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीब 23 या 24 मई को अपनी विश्व टी20 कप टीम घोषित कर सकता है। ये आईसीसी की समय सीमा के अनुरूप है, जिसके तहत टीमें विश्व कप तकनीकी समिति की मंजूरी के बिना 24 मई तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं। अभी पाक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ ही आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस रऊफ भी फिट नहीं हैं। अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने अपनी विश्व कप टीमों की घोषणा कर दी है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले ने कहा, ‘टीम चयन में देरी से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये सभी टीमें 24 मई तक अपनी पूरी टीम बदल सकती हैं। वहीं उसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी से फिटनेस या चोट के आधार पर ही बदलाव किया जा सकता है। इसीलिए पीसीबी और चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में पहले मैच के बाद तक इंतजार करने का फैसला किया है।’ वहीं ये भी कहा जा रहा है कि चयनकर्ता कप्तान बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों को विश्व कप टीम की घोषणा से पहले ड्रेसिंग रूम में पहले जैसा सामंजस्य बिठाने और फिर से स्थापित करने के लिए अतिरिक्त समय देना चाहते थे।


Subscribe to our Newsletter