
राणे की चेतावनी के बाद पाक एक्ट्रेस फिल्म से बाहर
May 14, 2025
मुंबई । बालीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर जताई गई आपत्ति के बाद फिल्म के निर्माताओं ने बड़ा कदम उठाया है। निर्माताओं ने अपकमिंग सीक्वल ‘सनम तेरी कसम 2’ से पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन को बाहर करने की आधिकारिक घोषणा की है।
निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने यह निर्णय हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले और इस पर पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी को लेकर लिया है। निर्देशकों ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों की ओर से आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया न आना बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि भारत ने इन कलाकारों को न सिर्फ पहचान, बल्कि प्यार और मंच भी दिया, इसके बावजूद वे ऐसे गंभीर मुद्दों पर खामोश हैं। निर्माता-निर्देशकों ने यह भी कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा, “देश सबसे पहले है और हम भारत सरकार के निर्णयों का पूरा समर्थन करते हैं।”
इससे पहले हर्षवर्धन राणे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर यह चेतावनी दी थी कि यदि ‘सनम तेरी कसम 2’ में किसी पाकिस्तानी कलाकार को लिया गया, तो वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह इस अनुभव के लिए आभारी हैं, लेकिन देश की मौजूदा परिस्थितियों और पाकिस्तान समर्थित टिप्पणियों को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है कि अगर पुरानी कास्ट में कोई पाक कलाकार शामिल हुआ, तो वह फिल्म से अलग हो जाएंगे।