अतिक्रमणों को हटाकर बाजार क्षेत्रों को व्यवस्थित करें

Jan 24, 2025

महापौर श्रीमती मालती राय से बैरागढ़ के विभिन्न व्यापारी संघों के पदाधिकारियों ने भेंट कर समस्याओं से अवगत कराने पर दिए निर्देश

अव्यवस्थित वाहन पार्किंग कराने पर पार्किंग ठेकेदार को जारी होगा नोटिस

  भोपाल। महापौर श्रीमती मालती राय ने निर्देशित किया है कि बैरागढ़ के मुख्य मार्ग व अन्य बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाकर बाजारों को व आवागमन व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए। महापौर श्रीमती राय ने यह निर्देश बैरागढ़ के विभिन्न व्यापारी संघों के पदाधिकारियों द्वारा भेंट के दौरान समस्याओं से अवगत कराए जाने पर निगम अधिकारियों को दिए। महापौर श्रीमती मालती राय ने पार्किंग व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने तथा मल्टीलेविल पार्किंग में संबंधित ठेकेदार द्वारा अव्यवस्थित ढंग से वाहन पार्क कराने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी, पार्षद अशोक मारन, एसीपी ट्राफिक देवेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी व बैरागढ़ व्यापारी संघों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

महापौर श्रीमती मालती राय से गुरूवार को बैरागढ़ के विभिन्न व्यापारी संघों के पदाधिकारियों ने आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय में भेंट की। भेंट के दौरान महापौर श्रीमती को व्यापारियों ने अवगत कराया कि मुख्य मार्ग सहित अन्य बाजारों में अतिक्रमण कर ठेले आदि लगाए जाने से आवागमन बाधित होता है और नागरिकों तथा व्यवसायियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मल्टीलेबिल पार्किंग में भी ठेकेदार द्वारा वाहन पार्किंग अव्यवस्थित ढंग से कराए जाने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों एवं व्यवसायियों की सुविधा के दृष्टिगत बैरागढ़ के मुख्य मार्ग सहित अन्य बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमणों को सख्ती से हटाकर मार्गों व बाजार क्षेत्रों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने मल्टीलेविल पार्किंग के ठेकेदार को भी अव्यस्थित वाहन पार्किंग कराए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने पार्किंग व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


Subscribe to our Newsletter