
एक बार फिर एमएसआरटीसी के अध्यक्ष का पद परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के पास
Mar 08, 2025
मुंबई, । कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आईएएस अधिकारी संजय सेठी को एमएसआरटीसी का चेयरमैन नियुक्त कर शिंदे गुट को बड़ा झटका दिया था। इस संदर्भ में राजपत्र अधिसूचना जारी कर इस निर्णय की घोषणा की गई। लेकिन रातों-रात स्थिति बदल गई और एमएसआरटीसी के अध्यक्ष का पद एक बार फिर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के पास चला गया। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने देर रात सरनाईक के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसलिए राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच की दरार अब पाट दी गई है। आपको बता दें कि वर्ष 2014 से एसटी निगम के अध्यक्ष का पद परिवहन मंत्री के पास है।
हालांकि, विधानसभा चुनावों के दौरान शिंदे गुट के भीतर नाराजगी को कम करने के लिए एसटी निगम के अध्यक्ष भरत गोगावले को मंत्री पद देने का निर्णय लिया गया था। इस बीच, भारत गोगावले वर्तमान में रोजगार गारंटी विभाग के मंत्री हैं, इसलिए एसटी निगम के अध्यक्ष का पद शिंदे गुट के प्रताप सरनाईक को दिया गया। लेकिन दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने प्रताप सरनाईक को झटका देते हुए आईएएस अधिकारी संजय सेठी को एमएसआरटीसी का चेयरमैन नियुक्त कर दिया। मगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रातोंरात एमएसआरटीसी के अध्यक्ष के रूप में प्रताप सरनाईक की नियुक्ति पत्र पर पुनः हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस प्रकार, एमएसआरटीसी के अध्यक्ष का पद एक बार फिर प्रताप सरनाईक के पास चला गया है।