
आईपीएल के लिए अब शायद ही वापस लौटें विदेशी खिलाड़ी
May 12, 2025
मुम्बई । भारत ओर पाकिस्तान के बीच पिछले सप्ताह तनाव के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थित थी और आईपीएल मुकाबले भी स्थगित कर दिये गये थे। ऐसे में सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घरों को लौट गये थे। अब जबकि दोनो ही देशों के बीच संघर्षविराम शुरु हो गया है और हालात भी सामान्य होने लगे हैं। ऐसे में आईपीएल मुकाबले भी फिर शुरु होने की संभावना है। वहीं अब टीमें अपने विदेशी खिलाड़ियों को बुलाने लगी हैं पर माना जा रहा है कि कई खिलाड़ी शायद ही वापस लौटें।
वहीं दूसरी ओर संकेत मिले हैं कि आईपीएल के शेष मैच 16 या 17 मई से शुरू हो जाएंगे और मई के अंत तक टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा। वहीं कहा जा रहा है कि जो भारत छोड़ चुके हैं उनके वापस लौटने की संभावना नहीं है। इसमें ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क का नाम सबसे ऊपर है। हेजलवुड इंजरी के कारण शायद ही वापस लौंटे क्योंकि वह अधिकतर मैचों से बाहर रहे हैं जबकि स्टार्क के मैनेजर ने कहा है कि जिस तरह के तनाव से वह लौटे हैं उससे थक गये हैं और आराम चाहते हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के भी कुछ खिलाड़ियों के लौटने की संभावना नहीं क्योंकि ये अब अगले माह होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तैयारी करेंगे।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस और पैट कमिंस हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में इनके आईपीएल के लिए वापसी की उम्मीद नहीं है।