
नीता अंबानी की पहल से 19 हजार बच्चों को मिला आईपीएल मैच देखने का अवसर
Apr 28, 2025
मुम्बई । यहां मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच को देखने 19 हजार बच्चे भी पहुंचे थे। इन बच्चों को मैच देखने का ये अवसर मुम्बई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी के कारण मिला। मैच में आये इन सभी बच्चों ने नीले रंग में पोशाक पहनी हुई थी। नीता अंबानी ने सालाना एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ईएसए) दिवस पर बच्चों को ये सुविधा उपलब्ध करायी। नीता ने कहा, “यह केवल एक मैच नहीं है। यह उम्मीदों, सपनों और खुशी का अवसर है। यह पूरे सत्र का पसंदीदा मैच रहा। इसमें उन बच्चों को रहने का अवसर मिला जो कमजोर आर्थिक हालातों से आये हैं पर सारे के सारे बच्चे अपने आप में विशेष हैं। इनमें से अधिकांश ने पहली बार स्टेडियम में लाइव मैच देखा। यह देखना बहुत ही भावुक कर देने वाला है कि बच्चे कितनी खुशी से इसका आनंद ले रहे हैं।
नीता अंबानी ने बच्चों से बातचीत की जो उनसे मिलकर बहुत खुश थे। बच्चों के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “एक छोटी लड़की ने कहा कि वह बुमराह जैसी बनना चाहती है और एक लड़का, वह सिर्फ रोहित शर्मा से हाथ मिलाना चाहता है। अगर उनकी उम्मीदें और आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं, तो वे सितारों तक पहुंच सकते हैं।” बच्चों के लिए इस अनुभव को उन्होंने यादगार बताते हुए कहा है कि ईएसए का उद्देश्य शिक्षा और खेल के लिए सभी को अवसर उपलब्ध कराना है। मुझे लगता है कि बच्चे कक्षा में जितना सीखते हैं, उतना ही खेल के मैदान में भी सीखते हैं। मैच देखने का दिन इनकी उम्मीदों का दिन रहा। इन्हीं में से भविष्य के सितारे निकलेंगे। यह माता-पिता को भी बताने के लिए है कि बच्चों को अपनी पसंद के काम करने दें।” गौरतलब है कि ईएसए सीएसआर शाखा की एक प्रमुख पहल है, जिसे मुंबई इंडियंस के साथ मिलकर 2010 में लॉन्च किया गया था, इसका उद्देश्य सभी पृष्ठभूमि के बच्चों के लिए शिक्षा और खेल को सुलभ बनाना है।