नव निर्मित जी.जी. फ्लाय ओव्हर का उद्घाटन समारोह आज

Jan 23, 2025

इस दौरान  प्रातः-09:00 बजे से यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी

भोपाल(ईएमएस)।  दिनांक-23 जनवरी 2025 को नव निर्मित जी.जी. फ्लाय ओव्हर का उद्घाटन समारोह का आयोजन है। जिसमें मुख्यमंत्री महोदय म0प्र0 शासन का जाना प्रस्तावित है। इस दौरान  प्रातः-09ः00 बजे से यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-

परिवर्तित मार्गः-

इन्कम टेक्स तिराहा से गायत्री मंदिर होकर डीबी मॉल रोटरी तक का यातायात पूर्णतः परिवर्तित रहेगा।

प्रभात चैराहा, सुभाष ब्रिज, होकर डीबी मॉल आने वाले मार्ग एवं कोर्ट चौराहा होकर एमपी नगर थाना चौराहा आने वाले मार्ग पर भारी वाहन, व्यवसायिक वाहन, यात्री बसें, माध्यम वाहन  इन मार्ग पर पूर्णतः परिवर्तित रहेगें।

जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा व्हाटस्एप नं.7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Subscribe to our Newsletter