
परित्यक्त अवस्था में मिली नवजात, डायल-112/100 जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
Mar 04, 2025
भोपाल । राजगढ़ के थाना पचोर क्षेत्र के ग्राम छायां में शासकीय स्कूल के पास कचरे के ढेर पर एक नवजात बच्ची मिली है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है । सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक-03-03-2025 को प्रातः 07:29 बजे प्राप्त हुई ।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना पचोर क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रामकरन यादव एवं पायलेट हिम्मत सिंह सेन ने मौके पर पहुँचकर बताया की कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्ची को आमला रोड पर ग्राम छायां में शासकीय स्कूल के पास कचरे के ढेर पर छोड़ कर चला गया था। स्थानीय व्यक्ति द्वारा बच्ची के रोने की आवाज सुनकर डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर सूचना दी गयी ।
डायल-112/100 एफआरव्ही स्टाफ ने तत्काल नवजात को एफआरव्ही वाहन से शासकीय अस्पताल पचोर पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत नवजात बच्ची को शासकीय अस्पताल राजगढ़ रेफ़र किया गया । डायल-112/100 जवानों की तत्परता से परित्यक्त नवजात को समय उपचार एवं आश्रय मिला।