
आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में अब दिल्ली की ओर से फ्रेजर की जगह मुस्तफिजुर खेलेंगे
May 15, 2025
नई दिल्ली । आईपीएल में 17 मई से शुरु होने वाले मैचों में दिल्ली कैपिल्स की टीम में सलामी जेक फ्रेजर-मैक्गर्क नहीं खेलेंगे। आईपीएल के इस सत्र में दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने अपने बचे हुए सभी तीन लीग मैच जीतने हैं और ऐेसे में जेक फ्रेजर का बाहर होना उसके लिए एक बड़ा झटका है। फ्रेजर की जगह अब
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। मुस्तफिजुर को दो साल के बाद दिल्ली की ओर से खेलने का अवसर मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल अंक तालिका में अभी 5वें नंबर पर है और उसने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 6 मैचों में जीत मिली हैa जबकि 4 में वह हारी है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इन 11 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने 13 अंक मिले हैं। दिल्ली की टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत धमाकेदार थी थी बीच में उसकी लया खराब हो गयी थी जिससे वह पिछड़ गयी। अंतिम पांच मैच में से वह चार हारी थी। दिल्ली हालांकि अभी भी दौड़ में बनी हुई है।
उसे अभी तीन मैच खेलने बाकी हैं, जिनमें से दो मुकाबलों को जीतना बेहद जरूरी है. अगर दिल्ली इन 3 में से 2 मुकाबले हार जाती है तो टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। वह 18 मई को गुजरात के खिलाफ अपना 12वां मैच खेलेगी।इसके बाद उसे मुबंई और पंजाब से खेलना है।