
वार्ड-26 में नगर पालिका अध्यक्ष सोनी विकास झा ने किया सीसी रोड और बोर खनन कार्य का भूमि-पूजन
May 15, 2025
कोरबा कोरबा-पश्चिम गेवरा बस्ती वार्ड क्रमांक 26 में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने बुधवार को क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सीसी रोड और बोर खनन कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत करी। पूजा-पाठ के साथ शुभारंभ किए गए इस कार्य से वार्डवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्यारेलाल दिवाकर, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत, पार्षद प्रमिला सायतोड़े, नगर पालिका अभियंता, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय पार्षदगण और बड़ी संख्या में नगरवासी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए पालिका अध्यक्ष और पार्षद का आभार जताया।
नगर पालिका अध्यक्ष सोनी झा ने अपने संबोधन में कहा की “यह क्षेत्र पिछले लंबे समय से खराब सड़कों, कीचड़ और गड्ढों की समस्या से जूझ रहा है। अब इस पर स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता वार्ड की मूलभूत समस्याओं को दूर करना और लोगों को बेहतर जीवन-स्तर उपलब्ध कराना है।”
उन्होंने आगे कहा कि भू-विस्थापित क्षेत्रों की समस्याओं को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है, और सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समाधान पर काम किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से अपील करी हैं कि वे किसी भी समस्या के समाधान हेतु सीधे पालिका कार्यालय पहुंचे या अपने स्थानीय पार्षद से संपर्क करें।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान वार्ड में पेयजल संकट को देखते हुए बोर खनन कार्य का भी विधिवत भूमिपूजन किया गया, जिससे आने वाले दिनों में क्षेत्र के नागरिकों को पानी की किल्लत से भी निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। कार्यक्रम के अंत में पालिका अध्यक्ष व अन्य अतिथियों का फूलमालाओं और पुष्पगुच्छों से भव्य स्वागत किया गया। वार्डवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे “विकास की नई सुबह” बताया।