
मुम्बई के पास 17 साल बाद खिताब जीतने का अवसर
Apr 28, 2025
मुम्बई मुम्बई इंडियंस टीम ने आईपीएल के 18 वें सत्र में खराब शुरुआत से उबरकर एक बार फिर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाया है। इस प्रकार मुम्बई के पास 17 साल के बाद एक बार फिर खिताब जीतने का अच्छा अवसर है। इस सत्र में शुरुआती हार के बाद टीम ने लगातार जीत हासिल की हैं। उन्होंने इस सीजन में लगातार पांच मैच जीते हैं और अब प्लेऑफ में पहुंचने की अच्छी संभावना है। अगर वे क्वालीफाई करते हैं, तो वे आईपीएल खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। मुम्बई का एक ही सत्र में लगातार छह जीत का रिकॉर्ड सीजन 2008 में आया था पर तब यह टीम न तो खिताब जीत पाई थी और न ही प्लेऑफ में ही पहुंच पाई थी। इसके बाद मुम्बई ने लगातार पांच जीत दर्ज की और हर बार फाइनल में प्रवेश किया। इन पांचों सत्र में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और चार बार खिताब जीतकर अपना प्रभाव दिखाया।
फिलहाल प्लेऑफ में जाने वाली टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। मुम्बई इस समय तीसरे स्थान पर है और उसके 12 अंक हैं। वहीं शीर्ष पर मौजूद आरसीबी टीम के 10 मैचों में 14 अंक हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस के 8 मैचों में ही 12 अंक हैं। थे स्थान पर उपस्थित दिल्ली कैपिटल्स के 9 मैचों में 12 अंक हैं। ऐस में मुंबई इंडियंस के पास अवसर तो है पर शीर्ष-4 में बने रहने के लिए बाकी चार मैचों में भी पूरा ताकत लगानी होगी। मुम्बई की नजरें शीर्ष-2 स्थान पर होंगी।