
फिल्में... जिसके लिए हम जीते और मरते हैं: करण जौहर
Jan 07, 2025
मुंबई । हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलासा किया कि उनका सबसे बड़ा जुनून फिल्में हैं। एक स्टाइलिश फोटो साझा करते हुए करण ने लिखा, फिल्में... जिसके लिए हम जीते और मरते हैं।
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि करण ने अपना पूरा जीवन फिल्मों को बनाने और उनसे जुड़ी दुनिया में बिताया है। उनके लिए फिल्मों की दुनिया एक जीवन है, जो हमेशा नए विचारों और क्रिएटिविटी के साथ विकसित होती रहती है। करण जौहर की आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी भी काफी चर्चा में है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ करण की यह पहली साझेदारी होगी। फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस करेंगे और यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन की आवाज़ सुनाई देती है, जिसमें वह अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हैं और कहते हैं, मुझसे बिछड़ने का फोमो (फियर ऑफ मिसिंग आउट) मैं उसे होने नहीं दूंगा। मम्मी कसम खाई है मैंने, और मम्मी की खाई हुई कसम ये लड़का पूरी करके ही रहता है। करण जौहर ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, रोमांस में लिपटी... आपके लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आए हैं। तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन। साल 2026 में रिलीज होगी। इसे समीर विद्वांस डायरेक्ट करेंगे।