-पड़ेगा 600 से ज्यादा अभ्यर्थियों पर असर

Jan 28, 2025

जयपुर,। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट लेवल-2 (2022) का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह कदम राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया, जहां कई अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर याचिका दायर की थी।

दरअसल रीट लेवल-2 परीक्षा के जरिए राजस्थान के उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती होनी है। बोर्ड ने 9 जून 2023 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट जारी किया था। लेकिन परीक्षा के सवाल और आंसर-की को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते कई छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने बोर्ड को दोबारा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए। 

इसके बाद संशोधन के साथ परिणाम जारी किया गया है, जिससे कई बदलाव हुए। इसके मुताबिक फाइनल आंसर-की में 5 सवाल डिलीट किए गए हैं। 4 सवालों के जवाब बदले गए हैं। संशोधित परिणाम में उर्दू, पंजाबी और साइंस-मैथ्स विषयों में बदलाव किए गए हैं।

प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं- 

साइंस- मैथ्स : 2 सवालों के उत्तर बदले गए। 

इससे लगभग 600 अभ्यर्थियों के परिणाम पर प्रभाव पड़ने की संभावना है।

उर्दू: 2 सवालों के जवाब बदले गए। 1 सवाल हटाया गया।

इससे 30 सिलेक्टेड अभ्यर्थियों के बाहर होने की संभावना है।

पंजाबी : 4 सवालों को डिलीट किया गया।

इस असर लगभग 10 अभ्यर्थियों पर पड़ सकता है।

फिलहाल संशोधित परिणाम में लगभग दोगुना अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही फाइनल रिजल्ट जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने रीट लेवल-2 परीक्षा दी थी, वे संशोधित परिणाम आधिकारिक बेवसाईड पर चेक कर सकते हैं। 


Subscribe to our Newsletter