
400 से अधिक हज यात्रियों का किया टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण
Apr 18, 2025
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा हज़ हाउस में आयोजित किया शिविर
भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय,भोपाल द्वारा हज यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण कैंप में अब तक 442 हितग्राहियों को टीके लगाए जा चुके हैं। सिंगारचोली, गुलमोहर गार्डन स्थित मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी हज हाउस में 16 अप्रैल से शुरू किए गए शिविर में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। ये दल 21 अप्रैल तक हज हाउस में यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण करेगा। इसके साथ ही 22 अप्रैल से जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में टीकाकरण सेवाएं जारी रहेंगी।
इस साल एक हजार से अधिक हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाना संभावित है। स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण सेवाओं के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा हज हाउस में सुपरविजन एवं हितग्राहियों से चर्चा की जा रही है। हज यात्रियों को मेनेनजाइटिस एवं पोलियो के टीके लगाए जा रहे हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इन्फ्लूएंजा का टीका भी लगाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। टीकाकरण प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।