
ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में हैं मोनालिसा
May 14, 2025
मुंबई । भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अंतरा बिस्वास (मोनालिसा) एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मोनालिसा ने अपना नया फोटोशूट इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें वह मल्टीकलर कॉर्ड सेट पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को पॉनीटेल में स्टाइल किया है और ग्रीन ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे पहले मोनालिसा ने येलो क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम जींस में एक और फोटोशूट कराया था, जिसमें वह लाइट मेकअप में भी बेहद आकर्षक लग रही थीं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया था, जिसे फैंस ने खूब सराहा। सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, मोनालिसा के डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नेहा कक्कड़ के मशहूर गाने ‘काला चश्मा’ और शेफाली जरीवाला के आइकॉनिक सॉन्ग ‘कांटा लगा’ पर थिरकते हुए वीडियो शेयर किए, जिन्हें हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों टेलीविजन शो ‘श्मशान चंपा’ में नजर आ रही हैं, जिसमें वह एक बार फिर अपने फैंस के पसंदीदा किरदार ‘डायन’ मोहिनी के रूप में वापसी कर चुकी हैं। इस सुपरनैचुरल शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह शेमारू उमंग चैनल पर प्रसारित हो रहा है। मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी खास पहचान बनाई है। वह ‘नजर’, ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं, जिससे उन्हें देशभर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई।