कन्वेंशन सेंटर में मोदी नहीं देंगे भाषण

Feb 21, 2025

- मंच की जगह अग्रिम पंक्ति पर बैठेंगे 

भोपाल। मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रही है। इस समिट में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। 

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में  प्रधानमंत्री कोई भाषण नहीं देंगे। मंच पर भी वह नहीं बैठेंगे। अतिथियों के लिए जो कुर्सियां लगाई जाएगी। उसकी प्रथम पंक्ति पर प्रधानमंत्री बैठेंगे। वह संबोधन भी नहीं करेंगे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचकर कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे। शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद- विधायकों और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ रात्रि भोजन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज भवन पहुंचेंगे। जहां उनका रात्रि विश्राम होगा। दूसरे दिन वह ग्लोबल समिट में भाग लेंगे। 


Subscribe to our Newsletter