महापौर श्रीमती राय ने पं. शीतल प्रसाद तिवारी पुस्तकालय का किया निरीक्षण

Mar 25, 2025

 विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

  भोपाल। महापौर श्रीमती मालती राय ने पं. शीतल प्रसाद तिवारी पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया और पुस्तकालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को शांत वातावरण और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान ‘‘गुड्डू’’ उपस्थित थे।    

महापौर श्रीमती मालती राय सोमवार को शिवाजी नगर 05 नंबर स्टाप स्थित नगर निगम द्वारा संचालित पं. शीतल प्रसाद तिवारी पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया और पुस्तकालय के संचालन एवं पाठकों के पठन-पाठन के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शांत वातावरण और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


Subscribe to our Newsletter