
महापौर श्रीमती राय ने किया ग्रीनरी से बनें देश के पहले बस स्टॉप का लोकार्पण
Feb 22, 2025
भोपाल। महापौर श्रीमती मालती राय ने रेतघाट चौराहे पर कुदसिया पार्क के निकट बी.सी.एल.एल द्वारा ग्रीनरी से निर्मित देश के पहले बस स्टॉप का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्यगण राजेश हिंगोरानी, मनोज राठौर, आर.के.सिंह बघेल, जगदीश यादव, जोन अध्यक्षद्वय श्रीमती विनीता सोनी एवं श्रीमती पूजा शर्मा सहित नगर निगम व बी.सी.एल.एल के अधिकारीगण मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने शुक्रवार को रेतघाट चौराहे पर कुदसिया पार्क के निकट बी.सी.एल.एल द्वारा ग्रीनरी से निर्मित देश के पहले बस स्टॉप का लोकार्पण किया। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर की सुन्दरता को बढ़ाने के दृष्टिगत स्टील के स्ट्रक्चर पर बनाये गये इस बस स्टॉप को आकर्षक हरियाली एवं विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित किया गया है। यह बस स्टॉप देश में अपने किस्म का पहला बस स्टॉप है।