
आक्रामक पारी के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला पाने से निराश हैं करुण
Apr 14, 2025
नई दिल्ली । बल्लेबाज करुण नायर की आक्रामक पारी के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस सत्र में ये दिल्ली की पहली हार है। इससे निराश करुण ने कहा कि अगर रन बनाने के बाद भी टीम नहीं जीतती है तो अच्छी पारी खेलने का भी कोई मतलब नहीं है। करुण ने इस मैच में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 40 गेंद में 89 रनों की पारी खेलकर शानदार वापसी की है। इससे पहले के मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाये थे। घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाने के बाद करुण को आईपीएल में अवसर मिला था। इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे अच्छी पारियों में से एक खेली। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे। इस दौरान करुण ने जसप्रीत बुमराह तक की गेंदों पर भी जमकर स्ट्रोक खेले।
करुण साल 2022 वह पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे। करुण ने कहा, “हम मैच जीतने के लिए खेलते हैं, इसलिए मैं निराशा है क्योंकि हम चाहे कितना भी स्कोर करें अगर टीम नहीं जीतती है तो उसका कोई अर्थ नहीं है। मेरे लिए टीम की जीत सबसे अहम है और वही नहीं मिली हालांकि इस मैच से सबक लेकर टीम आगे के मैचों में और अच्छे प्रदर्शन का प्रयास करेगी। मुझे उम्मीद है कि मैं इसी तरह प्रदर्शन करता रहूंगा और हम जीत हासिल करेंगे।” करुण ने अभिषेक पोरेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन बनाये हालांकि टीम की हार से उनकी मेहनत बेकार गयी।