जय बालाजी के शेयर ने ‎निवेशकों को कर ‎दिया मालामाल

Apr 29, 2024

- एक साल में दिया 1600 फीसदी से ज्यादा ‎रिटर्न

नई दिल्ली । स्टील कंपनी का शेयर जय बालाजी ने निवेशकों को एक साल में ही 1600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न ‎दिया है। हालांकि कई शेयर ऐसे भी हैं, जिसमें निवेश करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने चौथी तिमाही और पूरे साल का रिजल्ट पेश किया है। कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 1421 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए करीब 879 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है। जय बालाजी का मुनाफा ‎वित्त वर्ष की चौथी ‎तिमाही में 272.98 करोड़ रुपये रहा है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को करीब 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की सकल बिक्री तिमाही आधार पर करीब 7 फीसदी तक बढ़ी है। अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में एक साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे करीब 20 लाख रुपये का रिटर्न मिलता। कंपनी में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। एक साल पहले 25 अप्रैल को कंपनी के शेयर 53 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं बीते शुक्रवार को जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर 1,085 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।


Subscribe to our Newsletter