इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा, हमास का प्रमुख नेता मारा गया

- गाजा के नुसेरात इलाके में अपने बच्चों के साथ एक तंबू में रह रहा था

गाजा । गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के सातवें महीने में एक बड़ी खबर सामने आई है! इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने दावा किया है कि हमास का प्रमुख नेता मुहम्मद सिनवार संभवतः मारा जा चुका हैं। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस दावे की पुष्टि हवाई हमले के बाद हुई है। मुहम्मद सिनवार का भाई ज़कारिया सिनवार की भी मौत हो गई है। वह गाजा के नुसेरात इलाके में अपने बच्चों के साथ एक तंबू में रह रहा था, जिस पर इजरायली हवाई हमले में उन्हें और उनके तीन बच्चों को मौत हो गई। इन दोनों नेताओं की मौत की खबरें आ रही हैं जब गाजा में भारी तबाही और हजारों की मौत हो रही है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष विराम की मांगें तेज हो रही हैं। इस हादसे से हमास को भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि ये नेता संगठन का अहम हिस्सा थे। अब सभी की नजर इस पर है कि हमास की अगली प्रतिक्रिया क्या होगी और इजरायल की क्रियावली क्या होगी. आने वाले दिनों में सिचाई या हिंसा, इस विवाद का निवारण किस दिशा में होगा, यह देखने को मिलेगा।



Subscribe to our Newsletter