
ईशान को मिल सकती है इंडिया ए टीम में जगह
May 15, 2025
मुम्बई । पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे बांए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिल सकती है। इंग्लैंड दौरे में इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस से दो अभ्यास मैच खेलने हैं। इसके अलावा उसका एक अभ्यास मुकाबला भारतीय टीम से भी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं ने दोनों अभ्यास मैचों के लिए दो अलग टीमों का चयन किया है। यह फैसला आईपीएल के संशोधित कार्यक्रम के कारण लेना पड़ा है क्योंकि कई खिलाड़ी इस दौरान आईपीएल में व्यस्त रहेंगे। इंग्लैंड लायंस से पहला मैच 30 मई से होगा। इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैचों के लिए टीम में ईशान किशन को भी अवसर दिया जा सकता है। टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को दिये जाने की संभावना है। इसमें शार्दूल ठाकुर और अंशुल कंबोज के नाम भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंग्लैंड दौरे पर पहले अभ्यास मैचों के लिए उन आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को अवसर दिया जा रहा है जो प्लेऑफ से बाहर हो गयी हैं। इसी के तहत ही यशस्वी जायसवाल पहला अभ्यास मैच खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स, पहले ही आईपीएल से बाहर हो गयी है। इसके अलावा ईशान भी टीम में शामिल किये जा सकते हैं। इसका कारण है कि उनकी टीम, सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही आईपीएल से बाहर हो गयी है। किशन को जगह के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल से टक्कर मिल रही है। जुरेल जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टेस्ट टीम में शामिल थे। यह दोनों ही पहले अभ्यास मैच में इंडिया ए में शामिल किये जा सकते हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैच ईश्वरन के लिए बड़ा मौका साबित हो सकते हैं। वह काफी समय से टीम इंडिया में प्रवेश का प्रयास कर रहे हैं। इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करके ईश्वरन टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल के जोड़ीदारी के तौर पर उतरने के लिए अपनी दावेदारी कर सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक करुण नायर और मुकेश कुमार भी पहले अभ्यास मैच के लिए इंडिया ए टीम में हैं। हालांकि अगर इनकी आईपीएल टीम, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाती है तो उन्हें जगह नहीं मिलेगी। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज को डिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है।
संभावित इंडिया ए टीम : यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शार्दूल ठाकुर, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाशदीप, खलील अहमद, अंशुल कंबोज और मानव सुथार।