4 मार्च से होगा इंडिमून्स आट्र्स फेस्टिवल

Feb 27, 2025

- शरमन जोशी, मकरंद देशपांडे, पकंज कपूर जैसे कलाकारों को लाइव देखने का मौका

भोपाल । कला, साहित्य, रंगमंच और सिनेमा से जुड़ा इंडिमून्स आट्र्स फेस्टिवल 4 से 9 मार्च तक भोपाल के रवीन्द्र भवन सभागार में आयोजित होगा। यह आयोजन वरिष्ठ रंगकर्मी स्व. आलोक चटर्जी को समर्पित है, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध अभिनेता, रंगकर्मी और कलाकार शिरकत करेंगे।

फेस्टिवल में शरमन जोशी, मकरंद देशपांडे, पंकज कपूर और नीतीश भारद्वाज अपने नाटकों की प्रस्तुति देंगे। भोपाल के दर्शकों को इन दिग्गज कलाकारों को लाइव देखने और उनके नाटकों का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा।

थिएटर, सिनेमा और साहित्य पर विशेष सत्र

आट्र्स फेस्टिवल के संयोजक बिजॉन मंडल ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि रंग थिएटर समूह पहली बार इस वृहद फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है।इस आयोजन में रंगमंचीय प्रस्तुतियों के साथ-साथ क्लब लिटराटी द्वारा ‘कर्टेन कॉल’ सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फिल्म, सिनेमा, रंगमंच और अभिनय पर विस्तृत चर्चा होगी। फेस्टिवल में शहर के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ओपन स्टेज परफॉर्मेंस का भी आयोजन किया गया है। सभी कार्यक्रम रवीन्द्र भवन में प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित होंगे।


Subscribe to our Newsletter