
दो साल में केजरीवाल के शीशमहल का बिजली बिल आया 41.5 लाख
Feb 27, 2025
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर उनके सरकारी आवास के बिजली बिल को लेकर अटैक किया है। केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित 6, फ्लैग स्टाफ रोड वाले घर का अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक का बिजली बिल 41.5 लाख रुपये आया है। बीजेपी ने आरटीआई के जरिए यह जानकारी हासिल की है। बीजेपी ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये आम आदमी की पार्टी नहीं है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरटीआई की कॉपी दिखाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का बिजली बिल444 आम आदमी के बिल से बहुत ज्यादा है। पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि इतने आम भी नहीं हैं? आरटीआई के जवाब के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 तक 2 साल में 41.51 लाख रुपये की बिजली खर्च की। मतलब रोज का बिल लगभग 5,700 और रोजाना 770+ यूनिट बिजली की खपत हुई। एक आम आदमी तो महीने में 250-300 यूनिट बिजली खर्च करता है। यही केजरीवाल का असली चेहरा है।