
मुझे करियर में बिना किसी कारण भी आलोचना झेलनी पड़ी है : रोहित
May 12, 2025
नई दिल्ली । भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें अपने करियर में गैरजरुरी आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। पिछले सप्ताह ही टेस्ट प्रारुप को अलविदा कहने वाले रोहित ने कहा कि कई बार उन्हें बिना किसी बात के भी आलोचना झेलनी पड़ी है।
रोहित ने कहा कि आलोचना का कोई प्रभाव नहीं होता ऐसा नहीं है। इससे एक प्रकार से मानसिक दबाव पड़ता है।
रोहित के बारे में माना जा रहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में उन्हें परेशानी रही है। इसी को लेकर उन्होंने कहा, मेरे बारे में ये भी कहा गया है कि मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने सहज तरीके से नहीं खेल पाता हूं। ऐसा होता है और ये खेल का हिस्सा है पर अगर आप हर बात को लेकर अपना बचाव नहीं कर सकते। अगर आप करते हैं तो आप अपना समय बर्बाद कर रहे होते हैं। अपना बचाव करना ही मेरा काम नहीं है। गौरतलब है कि रोहित ने पिछले सप्ताह टेस्ट प्रारुप से संन्यास ले लिया था जबकि पिछले साल उन्होंने एकदिवसीय प्रारुप को अलविदा कह दिया था। रोहित के अनुसार वह पहले की तरह ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहेंगे। रोहित ने एकदिवसीय क्रिकेट में 273 मैचों में 11,168 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 48.76 का रहा है।