
हॉलीवुड अभिनेता नीरो ने ट्रांसजेंडर बेटी एयरिन का किया समर्थन, बोले- मुझे समझ नहीं आता इसमें बड़ी बात क्या है
May 02, 2025
वॉशिंगटन डीसी,। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ने अपनी बेटी एयरिन डी नीरो के ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आने पर प्रेम और समर्थन व्यक्त करते हुए एक भावनात्मक बयान जारी किया है। डी नीरो ने कहा, मैं ऐरन को अपने बेटे के रूप में प्यार करता था और अब एयरिन को अपनी बेटी के रूप में उतना ही प्यार करता हूं। मुझे नहीं समझ आता कि इसमें इतनी बड़ी बात क्या है।
एक बातचीत के दौरान हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ने यह भी कहा, कि मैं अपने सभी बच्चों से प्यार करता हूं। डी नीरो के कुल सात बच्चे हैं, जिनमें एयरिन भी शामिल हैं। एयरिन डी नीरो ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में एक नई पहचान को अपनाने के अनुभव और डी नीरो परिवार में बड़े होने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, दिखाई देना और देखे जाना, दोनों में फर्क होता है। मैं अब तक केवल दिखाई देती रही हूं, पर मुझे लगता है कि अब तक मुझे असल में देखा नहीं गया है। एयरिन ने अपने माता-पिता को इस बात के लिए धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने बचपन में उन्हें ग्लैमर की दुनिया से दूर रखा। उन्होंने कहा, कि कोई भी माता-पिता परफेक्ट नहीं होते, लेकिन मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मेरे माता-पिता ने इस बात पर सहमति जताई कि मुझे सुर्खियों से दूर रखा जाए। वे चाहते थे कि मेरा बचपन सामान्य हो।
साक्षात्कार में एयरिन ने अपने ट्रांजिशन को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने की प्रेरणाओं का भी ज़िक्र किया। इसमें उन्होंने विशेष रूप से ट्रांसजेंडर अभिनेत्री लावर्न कॉक्स का नाम लिया, जिनसे उन्हें हौसला मिला।
रॉबर्ट डी नीरो का यह संवेदनशील और सहज समर्थन उस समय महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब ट्रांसजेंडर समुदाय को विश्वभर में सामाजिक स्वीकृति और अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।