
धोनी के कारण अनकैप्ड खिलाड़ी नियम में बदलाव से नाराज हैं गावस्कर
May 07, 2025
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि इस आईपीएल सत्र से पहले महेन्द सिंह धोनी के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी नियम में जो बदलाव किया गया था वह सही नहीं था। गावस्कर के अनुसार इससे खेल को नुकसान हुआ है। इस नियम के अनुसार पांच या उससे ज़्यादा साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर चार करोड़ रुपये में बरकरार रखा जा सकता है। इसी नियम के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम धोनी को शामिल करने में सफल रही। गावस्कर का कहना है इससे नये अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी चार करोड़ की बड़ी रकम मिल रही है जो नहीं दी जानी चाहिये।
गावस्कर ने कहा है कि इतनी अधिक कीमत मिलने से युवा, अनकैप्ड खिलाड़ियों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। पूर्व कप्तान ने कहा, भारतीय क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के जाने से थोड़ा दुखी होता है, चाहे वह सफल रहा हो या असफल। धोनी पिछले साल नीलामी से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे और उन्हीं को टीम में रखने करने के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी को मिलने वाली राशि बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये कर दी गयी थी।
उन्होंने कहा, अचानक ही करोड़पति बनने वाले ज़्यादातर खिलाड़ी अति उत्साहित होते हैं। अचानक ही ये बड़ी राशि उन्हें मिली होती है जबकि वे आम तौर पर अपने राज्य के शीर्ष 30 खिलाड़ियों की टीम में भी शामिल नहीं होते हैं।
गावस्कर ने साथ ही कहा , पिछले कुछ सालों में ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को याद करना मुश्किल है जिन्हें बड़ी रकम दी गई और वो कुछ कमाल करने में सफल रहे. हो सकता है कि अगले कुछ सालों में वह अनुभव के साथ थोड़ा बेहतर हो जायें पर अगर वह उसी स्थानीय लीग में खेल रहे हैं तो अधिक सुधार की संभावना नहीं होगी।