
गौतम अडाणी का दृष्टिकोण मध्यप्रदेश की प्रगति को देगा नई दिशा: सीएम डॉ मोहन यादव
Feb 24, 2025
भोपाल,। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गौतम अदाणी के विचारों को प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उनके दृष्टिकोण से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि राज्य की प्रगति को एक नई दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री यादव ने गौतम अदाणी का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कि प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी का भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत है। आपके आगमन से मध्य प्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी।
गौरतलब है कि इस दो दिवसीय समिट में 50 से अधिक देशों के 100 से ज्यादा विदेशी प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। समिट में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास, पर्यटन, और खाद्य जैसे प्रमुख निवेश क्षेत्रों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे।
मध्य प्रदेश ने अपनी योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, और आत्मनिर्भर भारत के जरिए औद्योगिक विकास को नई दिशा दी है। जीआईएस-2025 समिट इन पहलों को प्रदेश में लागू करने के लिए एक ठोस मंच प्रदान करेगा। राज्य में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए पीथमपुर (इंदौर), मंडीदीप (भोपाल), मालनपुर (ग्वालियर), और मेघनगर (झाबुआ) जैसे औद्योगिक हब सक्रिय हैं। साथ ही, इंदौर और भोपाल में आईटी और स्टार्ट-अप हब स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में नई तकनीक आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा।