
एफबीआई प्रमुख काश पटेल ने गीता पर हाथ रखकर ली शपथ
Feb 22, 2025
वॉशिंगटन। भारतीय मूल के कश्यप प्रमोद पटेल (काश पटेल) ने शनिवार को भगवद गीता पर हाथ रखकर अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली। वह इस जांच एजेंसी के प्रमुख के रूप में नियुक्त होने वाले नौवें व्यक्ति हैं। शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन में व्हाइट हाउस परिसर में आइजनहावर एक्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग के भारतीय संधि कक्ष में हुआ। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बोंडी ने इसे आयोजित किया था। पटेल की नियुक्ति को गुरुवार को सीनेट ने 51-49 के वोट से मंजूरी दी। दो रिपब्लिकन सीनेटर, सुज़ैन कॉलिंस (मेन) और लीसा मर्कोव्स्की (अलास्का) ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनकी नियुक्ति का विरोध किया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने पटेल की नियुक्ति की सराहना की और एफबीआई एजेंट्स में उनके बीच सम्मान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वह इस पद पर सबसे बेहतरीन साबित होंगे। वह बहुत मजबूत और कठोर व्यक्ति हैं। उनके पास अपने विचार हैं। ट्रे गोवडी ने एक शानदार बयान दिया था और कहा कि काश एक असाधारण व्यक्ति हैं और लोग इसे समझते नहीं हैं। जब उन्होंने यह कहा तो कोई संदेह नहीं रहा। यह एक बड़ा बयान था, जिसे एक सम्मानित और मध्यम विचार वाले व्यक्ति ने दिया। ट्रंप ने कहा, मैं काश को पसंद करता हूं और उन्हें इस पद पर नियुक्त करना चाहता था क्योंकि एफबीआई के एजेंट्स उनके प्रति सम्मान रखते थे।बता दें कि काश पटेल भारतीय मूल के पिता के बेटे हैं। उनका जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था। काश पटेल के माता-पिता युगांडा के शासक ईदी अमीन के देश छोड़ने के फरमान से डरकर 1970 के दशक में भागकर कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंचे थे। 1988 में पटेल के पिता को अमेरिका की नागरिकता मिलने के बाद एक एरोप्लेन कंपनी में नौकरी मिली।