अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, मौत

May 14, 2025

इन्दौर  एक दिन पहले ही अपनी बुआ के घर से लौटे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने किसी भी तरह के पारिवारिक विवाद से इंकार किया है वहीं पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार मनीष मालीवाड़ पुत्र गुलाब सिंह उम्र अठारह साल ने मंगलवार को कमरे में फांसी लगा ली। वह एक दिन पहले ही धार में अपने बुआ के बेटे की शादी में शामिल होकर आया था। घटना के वक्त मनीष का छोटा भाई और माता-पिता काम पर गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि मनीष थकान का कहते हुए आज काम पर नहीं गया और बाद में फांसी के फंदे पर झूल गया।

पड़ोसियों ने मनीष को फंदे पर लटका देखा और उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी तरह के विवाद की बात से इंकार किया है। वही मनीष को किसी तरह की परेशानी भी नहीं थी वह पूरी तरह स्वस्थ था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का मोबाइल जब्त करते जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। 


Subscribe to our Newsletter