
डॉ. शैलेश लुनावत को संजीवनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Apr 14, 2025
भोपाल। प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट एवं समाजसेवी डॉ. शैलेश लुनावत को उनके निस्वार्थ समाज सेवा के लिए आज आयोजित लायंस इंटरनेशनल के क्षेत्रीय सम्मेलन में संजीवनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ. लुनावत को इस भव्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुंबई से आए राजू मनवानी एवं लायंस इंटरनेशनल के क्षेत्रीय अध्यक्ष ज्ञानदेव मिश्रा द्वारा संजीवनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था ने डॉ. लुनावत द्वारा मानवतावादी सोच के माध्यम से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की, जिसकी शुरुआत डॉ लुनावत ने कई दशकों पहले कर दी थी।
डॉ. लुनावत को पुरस्कार मिलने पर लॉयन कमल भंडारी, डॉ. आरके चौरसिया, मनीष शाह, सुयश कुलश्रेष्ठ एवं अन्य ने बधाई दी।
जैन धर्म का कड़ाई से पालन करने वाले और जैन समाज और चिकित्सा बिरादरी में विभिन्न पदों पर आसीन डॉ. लुनावत दशकों से नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के अलावा भोपाल में झुग्गी-झोपड़ियों और बाहर विभिन्न माध्यमों से स्वयंसेवकों की एक समर्पित टीम के साथ गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
डॉ. लुनावत ने कोविड-19 के दौरान नियमित रसोई चलाने के अलावा प्रभावित रोगियों को चौबीसों घंटे चिकित्सा सहायता प्रदान की. वो एक साल पहले तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने मैहर और सतना रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में अन्य महिलाओं की मदद से एक गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की थी, जबकि 28 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी और एम्बुलेंस के लिए 108 और रेलवे कर्मचारियों को कई बार फोन करने के बावजूद उसे तत्काल मदद उपलब्ध नहीं हो पाई थी।