भारी बर्फबारी के कारण दर्जनों पर्यटक बर्फीली सीढ़ियों से गिरे

बीजिंग । चीन में एक ऐसा ही खौफनाक हादसा सामने आया, जब भारी बर्फबारी के कारण दर्जनों पर्यटक बर्फीली सीढ़ियों पर फिसलते हुए नीचे गिर गए। घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पर्यटक एक ऊंची ट्रेल पर चढ़ रहे थे, लेकिन बर्फ की मोटी परत के कारण सीढ़ियां खतरनाक स्लाइड में बदल गईं। 

जैसे ही लोग आगे बढ़े, वे अपना संतुलन खो बैठे और एक के बाद एक गिरने लगे। कुछ लोग सिर के बल नीचे लुढ़कते दिखे, तो कुछ ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन बर्फ इतनी फिसलन भरी थी कि किसी का भी कंट्रोल नहीं रहा। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया और वहां चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं ताकि आगे कोई हादसा न हो। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग इसे खतरनाक बता रहे हैं, तो कुछ मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, फ्री में एडवेंचर पार्क मिल गया! तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, लगता है, टूरिस्ट स्कीइंग करने आए थे!ऐसा ही एक मामला हाल ही में भारत के जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में भी देखा गया था। वहां अचानक आए बर्फीले तूफान के कारण पर्यटकों को सुरक्षित जगहों पर भागना पड़ा था। हालांकि, उस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी। इस घटना के बाद अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे संभावित खतरों को समझें और अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।


Subscribe to our Newsletter