घर का रास्ता भटके 10 वर्षीय बालक को डायल 112/100 जवानों ने परिजन से मिलाया

Jan 21, 2025

भोपाल  । रीवा के थाना गढ़ क्षेत्र के लालगाँव में एक 10 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 19-01-2025 को रात्रि 10:30 बजे प्राप्त हुई। 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल गढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक महेश वर्मा एवं पायलेट शैलेंद्र तिवारी ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया । 

डायल-112/100 जवानों ने बालक से जानकारी लेने पर उसने मदरी गाँव का रहने वाला बताया । डायल-112/100 स्टाफ ने बालक को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर मदरी गाँव पहुँचे जहाँ बालक के परिजन मिले। जिन्हे बालक द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत बालक कृष्णा रावत पिता भैया लाल रावत उम्र 10 साल निवासी मदरी को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया ।


Subscribe to our Newsletter