निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध की कार्यवाही

Jan 22, 2025

विभिन्न प्रकार की सामग्री की जप्त    

 भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर दुकानों के सामने रखा सामान, ठेले, गुमठी, जाली, चबूतरे, अवैध रूप से बने शेड आदि को हटाया और 01 छत ठेले, 01 गुमठी, 01 कांटा सहित अन्य प्रकार की सामग्री जप्त की। 

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों के परिपालन में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को कोटरा सुल्तानाबाद, पिपलेश्वर शिव मंदिर, राहुल नगर, वैशाली नगर, मैनिट चौराहा, 10 नं. मार्केट, एम.पी.नगर, सेमरा, राजवीर कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद, बाग मुगालिया, 80 फिट रोड, इंद्रपुरी, बीमा हास्पिटल, पीपल चौराहा, करोद चौराहा, बैरागढ़ मल्टी लेविल पार्किंग, हलालपुर बस स्टैण्ड, नरेला जोड़, अहिंसा विहार कालोनी, सेवाय काम्प्लेक्स, गुलमोहर कालोनी, गुलमोहर नहर, शब्बन चौराहा, खेड़ापति हनुमान मंदिर  आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दुकानों के सामने रखे सामान को हटवाया साथ ही गुमठी, फुटपाथ पर अस्थाई रूप से लगी दुकानें, पान पार्लर, अवैध रूप से सब्जी, फल का व्यवसाय करने वालों की दुकानें, अवैध जाली, अवैध रूप से बनें चबूतरे, शेड, ईंट की क्यारी, रूई की अवैध रूप से बनीं दुकान को हटाकर 01 छत ठेला, 01 गुमठी, कांटा आदि सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने समझाइश भी दी कि पुनः अतिक्रमण न करें अन्यथा और अधिक सख्त कार्यवाही की जायेगी।


Subscribe to our Newsletter