निगम अमले ने 11 मील क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से संग्रहित 25 ट्रक रेत, गिट्टी हटवाई

Feb 08, 2025

23 हजार 500 रूपये का स्पॉट फाईन वसूला 

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दृष्टिगत निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों पर की गई कार्यवाही

  भोपाल । निगम आयुक्त ,हरेन्द्र नारायन द्वारा ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तैयारियों के दृष्टिगत निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्रमांक 19 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 11 मील से टोल प्लाजा तक सड़क के किनारे अवैध रूप से संग्रहित रेत, गिट्टी हटाने की कार्यवाही करते हुए सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर भवन निर्माण सामग्री रखने व गंदगी फैलाने वालों से 21 प्रकरणों में 23 हजार 500 रूपये की राशि वसूल की।

निगम आयुक्त ,हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के जोन क्रमांक 19 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शुक्रवार को 11 मील से टोल प्लाजा तक सड़क के किनारे अवैध रूप से रेत व गिट्टी का संग्रहण एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की। निगम अमले ने कार्यवाही के दौरान लगभग 25 डम्पर रेत, गिट्टी हटवाई और सड़कों पर अवैध रूप से भवन निर्माण सामग्री रखने के 18 प्रकरणों में 21 हजार 500 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की साथ ही गंदगी फैलाने वाले 03 प्रकरणों में 02 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इस प्रकार निगम के जोन क्रमांक 19 के अमले ने कुल 21 प्रकरणों में 23 हजार 500 रूपये की राशि वसूल की। निगम अमले ने संबंधितों को समझाइश भी दी कि पुनः सड़कों के किनारे भवन निर्माण सामग्री न रखें और गंदगी भी न फैलायें अन्यथा और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी। 


Subscribe to our Newsletter