निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 72 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा

Feb 07, 2025

नसबंदी उपरांत 64 श्वानों को वापस छोड़ा 

भोपाल । नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज टीकाकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। कार्यवाही के इसी क्रम में निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 72 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 64 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। 

निगम आयुक्त , हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने गुरूवार को बैरागढ़ कचरा ट्रांसफर स्टेशन, भैसाखेड़ी, बैरागढ़कलां, फूल बगिया, नादरा बस स्टैण्ड, इतवारा, जहांगीराबाद, सम्राट कालोनी, साकेत नगर, नवीन नगर, ऐशबाग स्टेडियम, बाग उमरावदुल्हा,अयोध्या नगर, राजीव नगर, आनंद नगर, बागसेवनिया आदि क्षेत्रों में आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए 72 श्वानों को नसबंदी केन्द्र भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 64 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। 

निगम के डाग स्क्वाड द्वारा आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


Subscribe to our Newsletter