
निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 52 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा
Feb 10, 2025
नसबंदी उपरांत 49 श्वानों को वापस छोड़ा
भोपाल । नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज टीकाकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। कार्यवाही के इसी क्रम में निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 52 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 49 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने रविवार को भोपाल टॉकीज, डी.आई.जी बंगला, नारियलखेड़ा, जहांगीराबाद, मणिपुरम, चार इमली, करोंद, मुल्ला कालोनी, चांदबड, सुभाष नगर, गोविन्दपुरा, बरखेड़ा, कोलार रोड, पटेल नगर आदि क्षेत्रों में आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए 52 श्वानों को नसबंदी केन्द्र भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 49 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था।
निगम के डाग स्क्वाड द्वारा आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।