
कनाडा की नई सरकार ने मध्यम वर्गीय परिवार को दी बड़ी राहत
May 15, 2025
ओटावा ।कनाडा की नई सरकार ने अपने नए संसदीय सत्र की शुरुआत के बड़ी घोषणा के साथ की है। 1 जुलाई 2025 से व्यक्तिगत आयकर की न्यूनतम दर को 15 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया जाएगा। यह फैसला करीब 2.2 करोड़ कनाडाई नागरिकों को लाभ पहुंचाएगा। कनाडा की सरकार के अनुसार, दो आय वाले परिवारों को वर्ष 2026 तक 840 अमेरिकी डॉलक (करीब 70,000 रुपये) तक की सालाना बचत हो सकती है। यह फैसला जीवन-यापन की बढ़ती लागत के बीच आम नागरिकों को राहत देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
टैक्स दर साल के बीच में कम हो रही है इसलिए वित्तीय वर्ष 2015 में औसत दर 14.5% रहेगी। 2026 से यह दर पूरी तरह 14% हो जाएगी। कनाडा रेवेन्यू एजेंसी जुलाई 2025 से टैक्स कटौती तालिकाओं को अपडेट करेगी ताकि कर्मचारियों की सैलरी से कम टैक्स काटा जाए। यदि टैक्स कटौती नहीं होती है तो टैक्स रिटर्न भरते समय यह छूट लागू होगी। यह टैक्स राहत मुख्य रूप से उन नागरिकों को मिलेगी जिनकी वार्षिक आय 114,750 अमेरिकी डॉलर से कम है। इनमें से भी लगभग आधा लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनकी आ 57,375 डॉलर या उससे कम है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कनाडा की नई कैबिनेट ने आज पहली बैठक की। हमने कई फैसले किए। उनमें मध्यम वर्ग के लिए टैक्स कटौती की बात भी शामिल है। 1 जुलाई से कनाडा के मेहनती लोग अब अपनी सैलरी में से अधिक पैसा अपने पास रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों की जेब में सीधे पैसे डालने के वादे को पूरा कर रही है।कनाडा के नए वित्त और राष्ट्रीय राजस्व मंत्री फ्रांस्वा-फिलिप शैम्पेन ने कहा, आज की टैक्स कटौती से हम आर्थिक विकास की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। यह फैसला कनाडा के मेहनती नागरिकों को जरूरी चीजों पर खर्च करने में मदद करेगा और उन्हें वित्तीय रूप से आगे बढ़ने का अवसर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वैश्विक व्यापार और टैरिफ अनिश्चितताओं के बीच यह राहत महत्वपूर्ण है।