
पाक दौरे पर शायद ही जाये बांग्लादेश क्रिकेट टीम
May 12, 2025
लाहौर । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि वह भारत ओर पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सुरक्षा हालातों की समीक्षा बाद ही अपनी टीम को पाक दौरे पर भेजेगा। बांग्लादेश की टीम को पांच टी-20 खेलने के लिए पाकिस्तान जाना था पर वहां के कमजोर सुरक्षा हालातों को देखते हुए बांग्लादेश टीम शायद ही वहां का दौरा करे। बीसीबी ने कहा है कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा बोर्ड की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। साथ ही कहा कि पाक में हालात को देखने के बाद ही इस बारे में कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। इससे पहले बीसीबी ने यूएई के दौरे पर दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी। इससे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि बांग्लादेश की टीम मई में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में यूएई की टीम से दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह मैच 17 और 19 मई को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे से खेले जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सिरीज 25 मई से 3 जून के बीच होनी थी। यूएई से सीरीज के बाद बांग्लादेश को पाक दौरे पर जाना था पर भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए यह सीरीज शायद ही हो पाये।
भारत-पाकिस्तान के बीच अभी संघर्ष विराम शुरु हो गया है पर जिस प्रकार के हालातों में पाक सुपर लीग (पीएसएल) को रोका गया ओ खिलाड़ी बाल-बाल बचकर निकले उससे वे डरे हुए हैं। वहीं पाक बोर्ड (पीसीबी) का कहना है कि अब हालात सामान्य हैं और वह बीसीबी को दौरे के लिए मना रही है।