
थाना ऐशबाग पुलिस ने कट्टा से फायर कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार
May 19, 2025
भोपाल। दिनांक 08/05/25 को फरियादिया नुसरत जहां नाम की महिला ने थाना उपस्थित आकर बताया कि औकाफ कालोनी बागफरहत आफजा में मेरे बेटे अरमान को गोली मार दी है । सूचना की तस्दीक हेतु औकाफ कालोनी बागफरहत आफजा पहुंचे जहां घायल अरमान पिता राजा मियाँ उम्र 26 साल नि. म.नं. 06 गली नं. 01 बडी मस्जिद के पास बागफरहत आफजा ऐशबाग भोपाल मिला। जिसने मौके पर आरोपी फैसल, आमिर, सलमान, फाजिर और अरमान के विरूद्ध रिपोर्ट किया कि आज शाम सवा चार बजे करीब मैं अपनी खाला शाहजहाँ के घर जा रहा था कि उनके घर के सामने पहुंचा कि तभी अयान ने मुझे देखकर रोड़ तरफ किसी को इशारा किया कि तभी फैसल हाथ में देशी कट्टा, आमिर सलमान तलवार और फाजिल छुरी लिये आये और मादर चोद बहन चोद की गालियां बकते हुये आमिर, सलमान, फाजिल तीनो फैजल से बोले मार गोली अरमान को तो फैजल ने मेरे उपर जान लेने की नियत से देशी कट्टे का दो बार फायर किया जो एक फायर मेरी दाहिनी जांघ पर चोट पहुंचाता हुआ गिरा कि तभी अयान भी वापस आ गया और मुझसे झूमा झटकी करने लगा तो मेरी खाला शाहजहाँ खाला के लड़के जैद, अकबर चिल्लाये तो मैं घर के अंदर जान बचाने के लिये भागा तो वह लोग भी दौडते हुये आ गये तो मैं सीढ़ी से चढकर उपर कमरे में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया तो चारो दरवाजा तोड़ने लगे और बोलने लगे कि आज तो जान से खत्म करके ही जायेगे तभी नीचे से चिल्ला चोट की आवाज सुनकर वह लोग नीचे गये और अरबाज की मोटल सायकिल को तलवार से तोड़फोड़ कर भाग गये । की रिपोर्ट पर अप.क्र. 175/25 धारा 296,109,324(2),333,3(5) BNS व ईजाफा धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाहीः-
घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपियो की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए घटना स्थल के आसपास की सघन गलियो में चैकिंग कर आने जाने वाले रास्तो में लगे लगभग कई कैमरो को खंगाला एवं सी.सी.टी.व्ही फुटेज का अवलोकन कर आस पडोस में पूछताछ कर आरोपी आयान पिता शाहिद उम्र 20 वर्ष नि म.न. 1411 मकबरे वाली मस्जिद के सामने बाग फरहत अफजा ऐशबाग को पूर्व में गिरफ्तार कर मान. न्याया पेश किया गया। तथा शेष आरोपी की पतारसी की गई एवं आरोपियो के दिये गये पते पर दबिश दी तथा घेराबंधी गई ,पुलिस की दबिश व घेराबंदी के डर की बजय से मूखबिरो से सूचना प्राप्त हुई की मुख्य़ आरोपी फैसल मान न्यायालय में स्वंय पेश हो रहा है। आरोपी फैसल पिता मोह अकरम उम्र 21 वर्ष नि म.न. 138 औकाफ कालोनी बाग फरहत अफजा ऐशबाग भोपाल को मान.न्याया में ही तुरंत आरोपी फैसल का 02 दिवस पीआर लिया गया व आरोपी से पूछताछ की गयी जुर्म करना स्वीकार किया एवं 01 देशी कट्टा जप्त किया गया किया एवं पीआर मुल्जिम को मान न्याया के समक्ष पेश किया जाता है।
धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर , उनि लक्ष्मण राई ,उनि प्रदीप गुर्जर, प्रआर1527 तनवीनर खान, प्रआर 2897 संतोष मंदरे , प्र.आर.971 अजय शर्मा,आर 336 रूपेश महोबिया, आर.3561 सुनील राजपूत, 13 नरेन्द्र परिहार,आर 1961 राहुल राणा, आर 877 ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
जप्तीः - 01 देशी कट्टा
गिरफ्तार आरोपीः-
1 फैसल पिता मोह अकरम उम्र 21 वर्ष नि म.न. 138 औकाफ कालोनी बाग फरहत अफजा ऐशबाग भोपाल
2 आयान पिता शाहिद उम्र 20 वर्ष नि म.न. 1411 मकबरे वाली मस्जिद के सामने बाग फरहत अफजा ऐशबाग