
डीआरयूसीसी सदस्य बनते ही श्रीवास्तव ने किया भोपाल स्टेशन का निरीक्षण
Apr 18, 2025
- भोपाल स्टेशन पर मिली कई खामियां, सुधार हेतु दिये कई सुझाव और निर्देश
भोपाल। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य बनते ही निलेश श्रीवास्तव द्वारा भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सर्वप्रथम स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन मैनेजर वाणिज्यिक शाखा ए.के.खरे से भेंट कर स्टेशन पर चल रहे कार्यों की चर्चा की वही स्टेशन पर होने वाली परेशानियां तथा कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उसी दौरान निलेश श्रीवास्तव द्वारा पूरे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। जहां-जहां गंदगी पाई गई वहां सफाई के निर्देश दिए गए व तुरंत सफाई कराई जाए, यह भी बात की गई। इसके पश्चात नवनिर्मित पॉड होटल का भी निरीक्षण कर होटल में सुविधाओं का जायजा लिया व यात्रियों को आ रही असुविधाओ की जानकारी एकत्रित कर कई सुझाव भी दिये गए। उसके पश्चात भोपाल स्टेशन मैनेजर आर.के.मिश्रा से भेंट कर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। वहीं पर कुछ अनधिकृत विक्रेताओं पर चालानी कार्रवाई भी करवाई गई। श्रीवास्तव द्वारा स्टेशन पर नव रेलवे लॉन्च में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया, बेहतर यात्री सुविधा समाज को कैसे प्राप्त हो विषय पर सार्थक चर्चा की l
निरीक्षण के दौरान उनके साथ में महेंद्र बंसल, ऋषि पांडे, रवि शर्मा, रुपेश अग्रवाल, निखिल वर्मा, सिद्धांत यादव आदि भी उपस्थित थे l