
दुग्ध संघ के सभी महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति
Apr 15, 2025
करार के एक दिन बाद ही भारी फेरबदल
डॉ.संजय गोवानी दुग्ध संघ के नए एमडी
भोपाल । रविवार को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ मध्य प्रदेश दुग्ध संघ का करार हुआ। अगले ही दिन नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल करते हुए प्रबंध निदेशक एवं कार्यपालन अधिकारियों की नई नियुक्ति कर दी है।
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने गुजरात के डॉक्टर संजय गोवानी को एमपीसीडीएफ का नया एमडी नियुक्त किया है। मंगलवार को उन्होंने अपना पद भार संभाल लिया है। इसके अलावा 6 सरकारी दुग्ध संघ के नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं।
भोपाल दुग्ध संघ के लिए प्रीतेश जोशी, इंदौर दुग्ध संघ के लिए बृजेश शर्मा, उज्जैन दुग्ध संघ के लिए धनराज खत्री, जबलपुर दुग्ध संघ के लिए राहुल त्रिपाठी, सागर दुग्ध संघ के लिए संजय कुमार यादव तथा ग्वालियर दुग्ध संघ के लिए मोहम्मद राशिद की नियुक्ति की गई है। उल्लेखनीय है मध्य प्रदेश दुग्ध संघ का विलय, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड में हो गया है। मध्य प्रदेश दुग्ध संघ का सारा कार्यभार नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से संचालित होगा।