कॉलेज संचालक को अज्ञात बदमाश ने अभद्र मैसेज कर दी गोली मारने की धमकी

Mar 06, 2025

भोपाल। बागसेवनियां इलाके में रहने वाले एक निजी कॉलेज के संचालक को मोबाइल पर अज्ञात ने गंदे-गंदे मैसेज किए और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि पुष्पेन्द्र सिंह (40), आदर्श नगर में रहते है। वह श्यामपुर रोड स्थित एक निजी कॉलेज के संचालक हैं। बीती 19 फरवरी की शाम अनजान नंबर से एक व्यक्ति ने उन्हें गंदे-गंदे मैसेज किए और फिर कॉल कर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। फरियादी का कहना है, कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अनमोल बताया था। उसने पहले कॉल रिसीव नहीं करने पर 8-10 गंदे-गंदे मैसेज किए।

मैसेज में गाली-गलौज कर संचालक के चरित्र के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई। बाद में जब फरियादी ने कॉल रिसीव किया तो आरोपी ने गोली मारकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू शुरू कर दी है।


Subscribe to our Newsletter