सीएसके की जीत के बाद सूर्यकुमार ने धोनी और शिवम की तस्वीर जारी की

लखनऊ । बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की लखनऊ सुपरजायंट्स पर जीत के बाद एक विडियो जारी किया है। इसमें सूर्या ने टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और शिवम दुबे की एक तस्वीर जारी की है। सीएसके की कप्तानी संभालते ही धोनी ने लखनऊ के खिलाफ एक बार फिर दिखाया कि वह सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्के लगाये। इस दौरान शिवम ने उनका अच्छा साथ दिया और 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाये। 

इस मैच में चेन्नई को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य मिला था। धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए तब सीएसके का स्कोर 111 रन पर 5 विकेट था। और उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 56 रन और बनाने थे। ऐसे में धोनी ने आते ही तेजी से खेलकर सीएसके को जीत की दौड़ में बनाये रखा। वहीं शिवम दुबे पहले से ही खेल रहे थे पर धोनी ने शिवम पर दबाव बनने नहीं दिया और 236 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सीएसके को जीत दिला दी। इसी चीज को लेकर सूर्यकुमार ने शिवम दुबे के मजे लिए हैं।सूर्यकुमार ने चेन्नई की पारी के दौरान धोनी और शिवम के बीच बातचीत के समय की एक तस्वीर को सोशल मीडिया में पेश किया है। उस पर उन्होंने लिखा है कि धोनी शिवम से कहते हैं कि मुझे बस रन आउट मत कराना, बाकी तो मैं देख लूंगा। 


Subscribe to our Newsletter