
कव्या की नकल करती दिखीं पीएसएल में अभिनेत्री माया अली
May 07, 2025
लाहौर । भारत में जिस प्रकार आईपीएल चल रहा है उसी प्रकार पाकिस्तान में भी पीएसएल चल रहा है। ऐसे में पीएसएल का भी एक वीडियो आया है। इसमें कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इसमें कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए जबकि क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम 119 रन बनाकर हार गयी। इस दौरान क्वेटा ग्लेडिएटर्स की हार के साथ ही सबसे निराश अभिनेत्री माया अली नजर आयीं। माया क्वेटा ग्लेएडिएटर्स की प्रशंसक हैं और अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए जानी जाती हैं।
मैच के दौरान उनके चेहरे के हाव-भाव भी अलग तरह के थे। इससे सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि माया , काव्या मारन की नकल कर रही हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या भी मैदान पर इसी तरह अपनी टीम का उत्साह बढ़ाती नजर आयी हैं। विकेट गिरने से लेकर, चौके-छक्के उड़ने और कैच गिरने तक उनके चेहरे का रंग बदलता रहता है। वहीं माया पिछले कई सीजन से बतौर ब्रांड एंबेसडर क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ जुड़ी हैं। माया पाकिस्तान की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं।