
आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी पसंदीदा टीम बनायी
May 16, 2025
मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अपनी पसंदीदा अंतिम ग्यारह टीम चुनी है। इस दौरे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं होने से आकाश ने इनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों के नाम भी बताये हैं। चोपड़ा ने कहा, “मैं यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को साथ पारी की शुरुआत करुंगा। वहीं नंबर 3 पर साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से कोई एक हो सकता है। इसमें पडिक्कल को जगह मिलने की अधिक संभावना है क्योंकि उन्हें हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला था। वहीं सुदर्शन थोड़े अलग हैं, लेकिन वह नंबर 3 पर खेल सकते हैं, क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं।
इससे तय है कि शुभमन गिल नंबर 4 पर उतरेंगे। मेरे अंदाज से व कप्तान बनेंगे। रिपोर्ट्स यही बता रही हैं। मैं उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे जाते हुए देखता हूं। यहीं पर वह टेस्ट मैचों में भारत के लिए नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में स्थापित होंगे। वहीं पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी उतर सकते हैं। इस जगह के लिए करुण नायर, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल भी दावेदारों में शामिल हैं पर मैं नितीश कुमार रेड्डी के पक्ष में हूं, क्योंकि उन्होंने मेलबर्न में शानदार शतक बनाया था।
मैं नंबर 7 पर अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को रख रहा हूं क्योंकि आर अश्विन अब टीम में नहीं हैं। वह लीड्स में रक्षात्मक भूमिका निभा सकते हैं। टीम वाशिंगटन सुंदर को खिला सकती है, क्योंकि विरोधी टीम में कई बाएं हाथ के खिलाड़ी होंगे पर मैं जडेजा को नंबर 7 पर रख रहा हूं। नंबर 8 पर मैं शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर में से किसी एक को रखने के पक्ष में हूं। इससे बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी। दोनों को ऐसे हालातों में खेलना पसंद है। इसके बाद फिट होने पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी, या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को अवसर मिलेगा।