
आतंकवाद के खिलाफ निकली एकता रैली में उमड़ा जनसैलाब
May 06, 2025
कोरबा कोरबा जिले के कटघोरा तहसील में आतंकवाद के खिलाफ एकता रैली (मौन रैली) का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सभी सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए देश के नागरिकों को श्रद्धांजलि देना और देश के प्रति निष्ठा और प्रेम की अभिव्यक्ति करना था।
उक्त रैली मुख्य मार्ग होते हुए शहीद वीरनारायण चौक तक पहुंची, जहां उपस्थित नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर 28 देश के सपूतों की याद में 28 दीप प्रज्ज्वलित किए गए और आतंकवाद के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध जताया गया। रैली में शामिल लोगों ने शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बैंगलोर से पहुंचे स्वामी शरणानंद ने कहा कि आतंकियों ने जिस निर्ममता से नागरिकों की हत्या की है, उसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने देश की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए सभी नागरिकों से राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और जागरूकता बनाए रखने की अपील की।