मनचले से परेशान युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

Feb 24, 2025

-आरोपी ने परिवार को भेजी आपत्तिजनक तस्वीरे  

-युवती ने पी लिया कीटनाशक

भोपाल। राजधानी की मिसरोद थाना पुलिस ने बैतुल से आयी केस डायरी के आधार पर एक मनचले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने मनचले से परेशान होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। युवती पढ़ने के लिए बैतूल से भोपाल आई थी, इस दौरान युवक उसे शादी करने का दबाव बनाकर तंग कर रहा था। युवती ने जब  विरोध किया तो मनचले ने उसके परिवार को आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। इससे परेशान होकर युवती ने कीटनाशक पी लिया। थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता 2 साल पहले पढ़ाई के लिए भोपाल आकर मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित 11 मील पर रह रही थी। लवकेश नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई, जिसके बाद लवकेश युवती पर शादी का दबाव डालने लगा। युवती ने लवकेश को शादी करने से मना कर दिया तो लवकेश ने युवती के मोबाइल फोन से ही उसके परिवार को आपत्तिजनक फोटो भेज दिए।

जिसके बाद युवती वापस बैतूल चली गई, लेकिन इसके बाद भी आरोपी लवकेश पीड़िता को लगातार धमकी देते हुए शादी करने का दबाव डाल रहा था। इससे परेशान होकर युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।  बैतुल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए मिसरोद थाना पुलिस को केस ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता का इलाज चल रहा है। इलाज के बाद पीड़िता भोपाल आएगी। जिसके बाद उसके बयान दर्ज कर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।


Subscribe to our Newsletter